- CogX कृत्रिम बुद्धिमता (ArtifiCial Intelligence) पर आयोजित किये जाने विश्व के प्रमुख आयोजनों में से एक है।
- इस समारोह का आयोजन प्रतिवर्ष लंदन में किया जाता है तथा इसमें व्यापार, सरकार, उद्योग और अनुसंधान क्षेत्र से जुड़े 15,000 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेते हैं।
- CogX पुरस्कार: कृत्रिम बुद्धिमता में सर्वश्रेष्ठ नवाचारों तथा उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में दिया जाता है।
चर्चा का कारण:
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सक्षम MyGov कोरोना हेल्पडेस्क ने प्रतिष्ठित CogX 2020 महोत्सव में “बैस्ट इनोवेशन फॉर कोविड-19 सोसाइटी” तथा “पीपुल्स च्वाइस कोविड-19 ओवरऑल विनर” श्रेणियों के अंतर्गत दो पुरस्कार प्राप्त किए हैं।
No comments:
Post a Comment