Monday, 6 July 2020

प्रेरक दौर सम्मान

यह पुरस्कारों की एक नई श्रेणी है जिसे स्वच्छ सुरक्षण 2021 के भाग के रूप में घोषित किया गया है।

प्रेरक दौर सम्मान के कुल पांच अतिरिक्त उप वर्ग– दिव्य (प्लेटिनम), अनुपम (स्वर्ण), उज्जवल (रजत), उदित (कांस्य), आरोही (आकांक्षी) हैं जिनमें से प्रत्येक में शीर्ष तीन शहरों को चुना जाएगा।

निहितार्थ:

‘आबादी वर्ग‘ के आधार पर शहरों का मूल्यांकन करने के वर्तमान मानदंड से अलग, यह नया वर्ग शहरों को पांच चुने हुए संकेतक वार प्रदर्शन मानदंड के आधार पर वर्गीकृत करेगा।

जो निम्नलिखित हैं:

  1. अपशिष्ट का गीले, सूखे एवं खतरनाक वर्गों में पृथक्करण
  2. गीले अपशिष्ट के खिलाफ प्रसंस्करण क्षमता सृजित की गई
  3. गीले एवं सूखे अपशिष्ट का प्रसंस्करण एवं रिसाइक्लिंग
  4. निर्माण एवं विध्वंस (C&D) अपशिष्ट प्रोसेसिंग
  5. लैंडफिल में जाने वाले अपशिष्ट का प्रतिशत
  6. नगरों की स्वच्छता स्थिति

No comments:

Post a Comment