- यह दुर्लभ और ‘गंभीर रूप से लुप्तप्राय’ (Critically Endangered) पौधों की प्रजाति है।
- इस पौधे को सामान्यतः ‘डांसिंग लेडीज़’ (Dancing Ladies)’ या ‘स्वान फ्लावर्स‘ (Swan Flowers) के रूप में जाना जाता है।
- यह प्रजाति मुख्य रूप से तीस्ता नदी घाटी क्षेत्र तक ही सीमित है जिसमें सिक्किम हिमालय एवं दार्जिलिंग पर्वत श्रृंखला शामिल हैं।
- यह पौधा सामान्यतः सदाबहार वनों में चट्टानी ढलानों पर लिथोफाइट (चट्टान या पत्थर पर उगने वाला पौधा) के रूप में उगता है।
चर्चा का कारण
शोधकर्त्ताओं की टीम ने लगभग 136 वर्षों के अंतराल के पश्चात तीस्ता नदी घाटी क्षेत्र के पास सिक्किम हिमालय में इस दुर्लभ व गंभीर रूप से लुप्तप्राय पौधे की प्रजाति को पुनः खोजा है।
No comments:
Post a Comment