Friday, 3 July 2020

अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस


  • प्रतिवर्ष 30 जून को मनाया जाता है।
  • इस दिन को 1908 में साइबेरिया और रूसी संघ पर क्षुद्रग्रह के कारण तुंगुस्का (Tunguska) विस्फोट के प्रभाव की वर्षगांठ के प्रतीक स्वरूप मनाया जाता है।
  • इसका उद्देश्य क्षुद्रग्रह प्रभाव खतरे के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाना है।
  • 30 जून 1908 को रूस की तुंगुस्का नदी के पास बहुत बड़ा विस्फोट हुआ था जिसे क्षुद्रग्रह के चलते पृथ्वी पर हुआ अब तक का सबसे बड़ा क्षुद्रग्रह प्रभाव है।
  • No comments:

    Post a Comment