Sunday, 28 June 2020

ब्लेज़र (Blazars)

Blazars

ब्लेज़र ब्रह्मांड में सबसे चमकदार और ऊर्जावान वस्तुओं में से एक है। इनकी ऊर्जा व चमक का कारण महाकाय ब्लैकहोल द्वारा ऊर्जा का उत्सर्जन होता है।

  • एक अध्ययन के दौरान यह पाया गया कि इनसे गामा-किरणें उत्सर्जित होती हैं।
  • सबसे दूरस्थ ब्लेज़र, ब्रहमांड की उत्पत्ति के 1.4 बिलियन साल बाद से प्रकाश का उत्सर्जन कर रहा है।
  • ब्लेज़र सभी सक्रिय आकाशगंगाओं के समान होते हैं, जो एक केंद्रीय विशालकाय ब्लैक होल की ओर आने वाले सभी पदार्थों से ऊर्जा प्राप्त करते हैं।

No comments:

Post a Comment