Thursday, 18 June 2020

पैंगोलिन (Pangolin)

चीन ने पैंगोलिन को उच्चतम स्तर की सुरक्षा प्रदान की है तथा इस संकटग्रस्त स्तनपायी जीव के शल्कों को अपनी परंपरागत दवाओं की सूची से हटाया दिया है।
प्रमुख तथ्य
पैंगोलिन, पृथ्वी पर पाया जाने वाला एकमात्र सशल्क स्तनपायी जीव है।
CITES के अनुसार, पैंगोलिन ऐसा स्तनपायी जीव है जिसकी खाने और पारंपरिक दवाओं में इस्तेमाल के लिए सबसे अधिक अवैध तस्करी होती है।
दुनिया भर में पायी जाने वाली पैंगोलिन की आठ प्रजातियों में से दो भारत में पाई जाती हैं।
ये प्रजातियाँ है: चीनी पैंगोलिन तथा इन्डियन पैंगोलिन, ये अधिकतर पूर्वोत्तर भारत में पाए जाती हैं।
संरक्षण स्थिति
  1. IUCN की रेड लिस्ट में चीनी पैंगोलिन को “गंभीर रूप से संकटग्रस्त (critically endangered)” के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
  2. भारतीय पैंगोलिन (Manis crassicaudata) को “संकटग्रस्त (endangered)” के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
पैंगोलिन वन्यजीव संरक्षण अधिनियम (1972) के तहत एक परिशिष्ट I श्रेणी में सूचीवद्ध संरक्षित जीव है।

No comments:

Post a Comment