Sunday, 28 June 2020

स्किल्स बिल्ड रिगनाइट

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) तथा IBM ने साझेदारी में मुफ्त डिजिटल अध्‍ययन प्लेटफॉर्म “स्किल्स बिल्ड रिगनाइट” की शुरूआत की है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वाले अधिक लोगों तक पहुंचना तथा भारत में व्‍यवसाय करने वालो को नये संसाधन उपलब्ध कराना है।

  • स्किलबिल्‍ड रिइग्‍नाइट नौकरी चाहने वालों और उद्यमियों को, उनके करियर और व्यवसायों में परिवर्तन करके उनमें नयापन लाने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किए गए ऑनलाइन पाठ्यक्रम और परामर्श देने संबंधी सहायता प्रदान करते हैं।
  • नौकरी चाहने वाले, निजी व्यवसाय मालिक, उद्यमी और सीखने की आकांक्षा रखने वाला कोई भी व्यक्ति अब बिना किसी लागत के कृत्रिम बुद्धिमत्ता, क्लाउड, डेटा एनालिटिक्स और सुरक्षा जैसे विषयों पर नये कौशल और अतिरिक्‍त कौशल का अध्‍ययन कर सकता है।
  • इसमें उद्यमियों के लिए व्यक्तिगत कोचिंग प्रदान की जाती है, तथा कोविड-19 महामारी से बाहर निकलने के प्रयास में छोटे व्यवसायों को स्थापित करने या फिर से इन्‍हें शुरू करने में सहायता प्रदान की जाती है।

No comments:

Post a Comment