Sunday, 28 June 2020

म्यांमार में श्वे तेल एवं गैस परियोजना

burma

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (CCEA) ने ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (OVL) द्वारा म्यांमार में श्वे तेल और गैस परियोजना के विकास के लिए 121.27 मिलियन डॉलर के अतिरिक्त निवेश को मंजूरी दे दी है।

ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (OVL) दक्षिण कोरिया, भारत तथा म्यांमार की कंपनियों के एक संकाय के हिस्से के रूप में 2002 से ही म्यांमार में श्वे परियोजना के उत्खनन एवं विकास से जुड़ी हुई है।

महत्व:

पड़ोसी देशों में तेल एवं गैस उत्खनन तथा विकास परियोजनाओं में भारतीय पीएसयू की भागीदारी भारत की पूर्व की ओर देखो नीति के साथ जुड़ने तथा निकटतम पड़ोसी देशों के साथ ऊर्जा सेतुओं का विकास करने की भारत की कोशिशों का एक हिस्सा है।

No comments:

Post a Comment