Thursday, 18 June 2020

रैपिड एंटीजन टेस्ट

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research- ICMR) ने कंटेनमेंट जोन तथा अस्पताल अथवा क्वॉरेंटाइन सेंटरों
में ‘आरटी-पीसीआर टेस्ट’ (RT-PCR test) के साथ ‘स्टैंडर्ड क्यू COVID-19 एजी एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट’ (Standard Q COVID-19 Ag antigen detection test) के उपयोग की सिफारिश की है।
इसका प्रयोग निर्दिष्ट तरीकों से किया जाएगा, तथा केवल दक्षिण कोरियाई कंपनी ‘एस डी बायोसेंसर’ (S D Biosensor) द्वारा निर्मित ‘स्टैंडर्ड क्यू COVID-19 एजी एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट’ किट के उपयोग की अनुमति दी गयी है
एंटीजन (Antigens) क्या होते हैं?
एंटीजन ऐसे बाहरी तत्व होते हैं जो प्रतिरक्षा तंत्र को एंटीबॉडी बनाने के लिए प्रेरित करते हैं।
रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट क्या है?
इस टेस्ट में व्यक्ति की नाक की दोनों तरफ़ से फ्लूइड का फाहे पर सैंपल लिया जाता है। इस सैंपल का परीक्षण करने पर एंटीजन का पता लगता है तथा SARS-CoV-2 वायरस संक्रमण की पहचान की जाती है।
यह टेस्ट को परम्परागत प्रयोगशालाओं से बाहर देखभाल केद्रों पर किया जाता है। इस परीक्षण में परिणाम मात्र 15-30 मिनट के भीतर आ जाता है।
रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट, आरटी-पीसीआर टेस्ट से किस प्रकार भिन्न है?
RT-PCR टेस्ट की भांति, रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट भी व्यक्ति के शरीर में एंटीबॉडी का पता लगाने के बजाय वायरस संक्रमण की जांच के लिए किया जाता है।
दोनों परीक्षणों के मध्य सबसे महत्वपूर्ण अंतर ‘समय’ का होता है।
  • RT-PCR टेस्ट में न्यूनतम 2-5 घंटे लगते हैं।
  • रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट में, संक्रमण के पॉजिटिव अथवा निगेटिव होने का पता लगने की अधिकतम अवधि 30 मिनट होती है
रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट के परिणामों की सीमाएँ
  1. ये परीक्षण विशेष रूप से वायरस की पहचान के लिए किया जाते हैं तथा यह मॉलिक्यूलर पीसीआर परीक्षणों (Molecular PCR tests) की तरह संवेदनशील नहीं होते है। इसका अर्थ है कि एंटीजन टेस्ट के पॉजिटिव परिणाम अत्यधिक सटीक होते हैं, परन्तु इन परिणामों के गलत-निगेटिव (False Negatives) होने की संभावना भी अधिक होती है, अतः इन टेस्ट्स से संक्रमण के नकारात्मक परिणाम से इंकार नहीं किया जा सकता है।
  2. एंटीजन टेस्ट के गलत-निगेटिव (False Negatives) परिणाम के कारण वायरस के संभावित प्रसार को रोकने या उपचार हेतु निर्णय लेने से पहले एंटीजन टेस्ट के निगेटिव परिणामों की पुष्टि के लिए पीसीआर टेस्ट (PCR testकी आवश्यकता होती है।
  3. किसी सैंपल को लेने के बाद इसे एक संग्रह बफर (extraction buffer) में रखा जाता है, जिसमे इसे केवल एक घंटे के लिए स्थिर (stable) किया जा सकता है। अतः एंटीजन टेस्ट्स को चिकित्सीय समायोजन में सैंपल लेने वाली जगह पर किये जाने की आवश्यकता होती है।

No comments:

Post a Comment