नेपाल में मौजूदा नागरिकता कानून में संशोधन करने का प्रस्ताव संसद में पेश किया गया है, जिसका नेपाली विपक्षी पार्टी के नेताओं ने विरोध किया है। इनका कहना है कि, यह परिवर्तन नेपाल के मैदानी इलाकों में रहने वाले लोगों को सर्वाधिक प्रभावित करेगा। नेपाल के मैदानी इलाकों को मधेस क्षेत्र के रूप में जाना जाता है, तथा यहाँ के लोगों की भारत के साथ सीमा पार रिश्तेदारी सामान्य बात है।
हालाँकि, नेपाली सरकार ने प्रस्तावित संशोधनों को सही ठहराने के लिए भारत के नागरिकता नियमों का हवाला दिया है।
प्रस्तावित परिवर्तन
- विधेयक में देश के नागरिकता अधिनियम में संशोधन करने का प्रस्ताव किया गया है, जिसके अंतर्गत किसी नेपाली नागरिक से विवाहित एक विदेशी महिला को प्राकृतिक नागरिकता (Naturalised Citizenship) के लिए सात साल तक इंतजार करना होगा।
- विधेयक में नेपाली नागरिक से विवाहित विदेशी महिला के लिये प्राकृतिक नागरिकता प्राप्त करने तक सात अधिकार प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।
- नागरिकता प्रमाण पत्र के न होने पर भी उन्हें किसी भी व्यवसाय तथा चल और अचल संपत्ति बेचने, कारोबार से लाभ कमाने एवं किसी भी प्रकार की संपत्ति के लेनदेन से वंचित नहीं किया जायेगा।
मधेशियों में नागरिकता अधिनियम में संशोधन से चिंता का कारण
- मधेशी. हिमालय की तलहटी में स्थित नेपाल के दक्षिण में तराई क्षेत्र के निवासी हैं। नेपाल के इस दक्षिणी इलाके की सीमा बिहार से लगती है।
- मधेशी, नस्लीय तथा सांस्कृतिक रूप से भारत के बिहार और पूर्वी उत्तरप्रदेश के निवासियों से समानता रखते है, तथा सीमा के दोनों ओर परिवारों के बीच अक्सर विवाह संबंध होते हैं।
- इनका कहना है कि, इस तरह का कानून मधेश क्षेत्र में रहने वालों के लिए दिक्कतें पैदा करेगा क्योंकि इस इलाके में बड़े पैमाने पर भारत में शादियां होती हैं।
- उनका मानना है कि नागरिकता अधिनियम में संशोधन,समाज और परिवारों में अनिश्चितता और तनाव उत्पन्न करेगा।
- कुछ आलोचकों ने इन परिवर्तनों को नस्लीय रूप से प्रेरित करार दिया है।
भारत और नेपाल के बीच बदलते संबंध
नेपाल द्वारा नागरिकता अधिनियम में संशोधन करने का फैसला भारत के साथ नेपाल के साथ संबंधो में बढ़ते तनाव के रूप में देखा जा सकता है।
हाल ही में, नेपाल ने संविधान संशोधन कर देश का नया मानचित्र घोषित किया है, जिसमे भारत के सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण तीन क्षेत्रों- लिम्पियाधुरा कालापानी और लिपुलेख – को सम्मिलित किया गया है।
I just wanted to say that I love every time visiting your wonderful post! Very powerful and have true and fresh information.Thanks for the post and effort! Please keep sharing
ReplyDeletedaily Current Affairs||current affairs quiz||syllabus of upsc