हाल ही में ‘राजस्व खुफिया निदेशालय’ (Directorate of Revenue Intelligence-DRI) द्वारा एक वन्यजीव तस्करी समूह का खुलासा किया गया है। ये तस्कर बांग्लादेश से विदेशी तोतों (Exotic Macaws) की विभिन्न प्रजातियों को अवैध तरीके से कोलकाता ला रहे थे।
जब्त किये गए इन पक्षियों में हाइसिन्थ मैकॉउ (Hacinth Macaw), पेस्केट पैरट (Pesquet’s Parrot), सीवियर मैकॉउ (Severe Macaw) और हैनस मैकॉउ (Hahn’s Macaw) जैसे दुर्लभ प्रजाति के पक्षी सम्मिलित हैं।
सभी पक्षियों को सीमा शुल्क अधिनियम और वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया।
इन कानूनों के तहत किये गए अपराध के लिए सात साल तक के कारावास की सजा का प्रावधान है।
संरक्षण स्थिति
अवैध रूप से आयातित यह पक्षी ‘वन्य जीवों और वनस्पतियों की लुप्तप्राय प्रजातियों में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर कन्वेंशन’ (The Convention of International Trade in Endangered Species of Wild Fauna and Flora-CITES) के प्रावधानों तथा ‘विदेश व्यापार नीति’ के तहत संरक्षित हैं।
हाइसिन्थ मैकॉउ (Hacinth Macaw) को CITES की परिशिष्ट I के तहत सूचीबद्ध किया गया है।
CITES के तहत संरक्षण प्राप्त प्रजातियों का वैश्विक और घरेलू व्यापार प्रतिबंधित है।
No comments:
Post a Comment