Tuesday, 23 June 2020

सत्यभामा पोर्टल

  • खान मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया।
  • सत्यभामा पोर्टल पूरा नाम (खनन उन्नति में आत्मनिर्भर भारत के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी योजना) [SATYABHAMA (Science and Technology Yojana for Aatmanirbhar Bharat in Mining Advancement)] है।
  • इस पोर्टल की डिजाइन, विकास एवं कार्यान्वयन माइंस इंफॉर्मेटिक्स डिवीजन के नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) द्वारा किया गया है।
  • सत्यभामा पोर्टल परियोजनाओं की निगरानी एवं फंडों/अनुदान के उपयोग के साथ साथ परियोजना प्रस्तावों की ऑनलाइन प्रस्तुति में सक्षम बनाता है।
  • शोधकर्ता पोर्टल में इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट एवं अंतिम तकनीकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment