चिली और अर्जेंटीना के शोधकर्ताओं ने गोंडवानथेरिया (Gondwanatheria) के वंश की विलुप्त प्रजाति के दांतों की खोज की है।
यह खोज पेटागोनिया मरुस्थल में की गयी। इस प्रजाति का नाम मैगलानोडोन बैकास्केनके है।
प्रमुख तथ्य
- यह चिली में खोजा गया सबसे पुराना स्तनपायी जीव है।
- यह छोटे स्तनपायी जीव क्रेटेशियस युग के अंतिम दौर में दक्षिणी पैटागोनिया में डायनासोर, मगरमच्छ, कछुए और पक्षियों के साथ रहते थे।
No comments:
Post a Comment