Tuesday, 16 June 2020

जूनटीथ (Juneteenth) क्या है?

  • जूनटीथ (Juneteenth), जून (June) तथा उन्नीस (Nineteenth) से मिलकर बना एक मिश्रशब्द है।
  • 19 जून के देश में देश में दास प्रथा को खत्म करने खिलाफ आजादी मनाई जाती है। इस हॉलीडे को जूनटीथ (Juneteenth) नाम दिया गया है। अमेरिका में इस इस दिन पर संघीय अवकाश घोषित नहीं है,परन्तु इसे 45 से अधिक अमेरिकी राज्यों में राज्य अवकाश के रूप में मान्यता प्राप्त है।
  • इसे मुक्ति दिवस या जयंती स्वतंत्रता दिवस के रूप में भी जाना जाता है।
  • 19 जून, 1865 को, मेजर जनरल गॉर्डन ग्रेंजर, टेक्सास के गैल्वेस्टोन पहुंचे और गृह युद्ध और दासता दोनों की समाप्ति की घोषणा की।
  • तब से, जुनेहिथ अफ्रीकी अमेरिकियों के लिए स्वतंत्रता का प्रतिनिधित्व करने वाला एक प्रतीकात्मक दिन बन गया है।

No comments:

Post a Comment