अंतर्राष्ट्रीय एल्बिनिज़्म (रंगहीनता) जागरूकता दिवस को प्रतिवर्ष हर साल 13 जून को मनाया जाता है।
इसका उद्देश्य एल्बिनिज़्म के बारे में लोगों में जागरूक करने और ऐल्बिनिज़म से पीड़ित लोगों के मानवाधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाना है।
अंतर्राष्ट्रीय एल्बिनिज़्म जागरूकता दिवस 2020 थीम: ‘Made To Shine’.
रंगहीनता (Albinism)- यह मेलेनिन के उत्पादन में शामिल एंजाइम के अभाव या दोष की वजह से त्वचा, बाल और आँखों में रंजक या रंग के संपूर्ण या आंशिक अभाव द्वारा चिह्नित किया जाने वाला एक जन्मजात विकार है। अल्बिनिज्म से पीड़ित व्यक्तियों के सूरज की रोशनी के संपर्क में आने पर त्वचा कैंसर और गंभीर दृष्टि दोष की संभावना बढ़ जाती है।
No comments:
Post a Comment